किसानों ने कृषि मंत्री जे पी दलाल के विवादास्पद बयान की निंदा की

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:31 IST2021-02-14T17:31:04+5:302021-02-14T17:31:04+5:30

Farmers condemned the controversial statement of Agriculture Minister JP Dalal | किसानों ने कृषि मंत्री जे पी दलाल के विवादास्पद बयान की निंदा की

किसानों ने कृषि मंत्री जे पी दलाल के विवादास्पद बयान की निंदा की

जींद, 14 फरवरी केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर यहां किसानों के धरने में हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल के विवादास्पद बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने शनिवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा था, ‘‘वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती।’’

कथित तौर पर दो सौ किसानों की मौत के बारे में भिवानी में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बात कही थी।

खटकड़ टोल पर किसानों के धरने में प्रदर्शनकारी किसानों ने कृषि मंत्री का पुतला फूंककर अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने कृषि मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की।

हालांकि बयान देने के कुछ घंटों बाद दलाल ने कहा था कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, ‘‘मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। यदि कोई इससे आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।’’

कृषि मंत्री ने कहा था कि वह किसानों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि जेपी दलाल ने कृषि मंत्री होते हुए जो टिप्पणी की है, उससे किसानों का अपमान हुआ है। उन्होंने दलाल को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers condemned the controversial statement of Agriculture Minister JP Dalal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे