Farmer Protest: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करें, आज निकले सारे मुद्दों का हल, सबके लिए सुखद होगा", किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र के साथ होने वाली वार्ता से पहले कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 15, 2024 10:23 AM2024-02-15T10:23:36+5:302024-02-15T10:30:33+5:30

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने गुरुवार को अपील की कि किसानों की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे उनसे बात करें और किसानों की मांग का समाधान निकाला जाए। 

Farmer Protest: Prime Minister Narendra Modi should talk to us, the solution to all the issues raised today will be pleasant for everyone", farmer leader Sarwan Singh Pandher said before the meeting with the Centre | Farmer Protest: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करें, आज निकले सारे मुद्दों का हल, सबके लिए सुखद होगा", किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र के साथ होने वाली वार्ता से पहले कहा

एएनआई

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे किसानों से बात करें, जिससे उनकी मांगों का समाधान निकाला जा सकेपंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने की पीएम मोदी से सीधी अपील पंढेर ने कहा कि ये लोकतांत्रिक देश हैं, इसलिए हमें दिल्ली में प्रदर्शन का अधिकार मिलना चाहिए

शंभू बॉर्डर: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने गुरुवार को अपील की कि किसानों की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे उनसे बात करें और किसानों की मांग का समाधान निकाला जाए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमने पहले भी कहा है। सवाल आगे बढ़ने का नहीं है, हम ये नहीं कह रहे हैं कि हम आपकी मोर्चाबंदी तोड़ देंगे, दो बातें हैं, आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सीधे किसानों से बात करें और इन मांगों का समाधान आज ही किया जाना चाहिए। यह सभी के लिए सुखद होगा।''

उन्होंने कहा, "दूसरी बात, चूंकि यह एक लोकतांत्रिक देश है। इसलिए हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक अपना आंदोलन चलाने की इजाजत दी जाए। यह रास्ता सरकार को ही खोलना चाहिए और एजेंडा वही होगा जो हमारा है।"

पंढेर ने पुलिस के लाठीचार्ज के मामले में कहा, "किसानों को चोटें आई हैं, यहां हमारे डॉक्टर कह रहे हैं कि हर मिनट एक पट्टी लगाई जा रही है, यानी एक घंटे में 60 पट्टियां लगाई जा रही हैं। यहां शंभू सीमा पर, सुरक्षा और हमें रोकने का भारी प्रबंध किया गया है और यह पुलिस नहीं बल्कि अर्धसैनिक बल हैं, जो हम पर हमला कर रहे हैं।”

किसान नेता ने बेहद गुस्से में कहा, "यह पहली बार है कि देश की किसी सरकार ने किसान मजदूर आंदोलन के खिलाफ अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल किया है। मैं बताना चाहूंगा कि यहां पर किसानों के खिलाफ आंसू गैस और स्मोक सेल एयर बर्स्ट का उपयोग किया जा रहा है। यह सब खुलेआम हो रहा है, इसलिए हम कहते हैं कि जिस तरह से केंद्र सरकार किसानों और मजदूरों पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है, उसे इस पर फिर से विचार करना चाहिए।“

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव पंढेर ने कहा, "हम देख रहे हैं कि सरकार किसान आंदोलन को पूरी तरह से कुचलना चाहती है। हम चाहेंगे कि सरकार इस पर दोबारा विचार करे। ऐसा नहीं होना चाहिए, हम इस देश के किसान और मजदूर हैं। हम ही इस देश बनाते हैं, यह देश हमारा है और सरकार को हमारी आवाज सुननी ही होगी अन्यथा आगे जो भी होगा अच्छा नहीं होगा। आज की बैठक में हम पूरी तरह से सकारात्मक मूड में जा रहे हैं कि आने वाले समय में इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।“

Web Title: Farmer Protest: Prime Minister Narendra Modi should talk to us, the solution to all the issues raised today will be pleasant for everyone", farmer leader Sarwan Singh Pandher said before the meeting with the Centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे