बैंक कर्मियों की कुर्की की धमकी से किसान ने नहर में कूदकर जान दी

By भाषा | Published: December 4, 2020 06:30 PM2020-12-04T18:30:24+5:302020-12-04T18:30:24+5:30

Farmer killed by jumping into canal due to threat of attachment of bank personnel | बैंक कर्मियों की कुर्की की धमकी से किसान ने नहर में कूदकर जान दी

बैंक कर्मियों की कुर्की की धमकी से किसान ने नहर में कूदकर जान दी

एटा (उप्र) चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना निधौली कला क्षेत्र में बैंक कर्मियों की कुर्की करने की धमकी से एक किसान ने कथित रूप से नहर में कूद कर जान दे दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को किसान का शव नहर के किनारे बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम धुल्ला निवासी किसान सुरेश (45) ने बैंक से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज कुछ वर्षों पहले लिया था किंतु लगातार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण वह बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सका था।

मरने वाले किसान के भाई जगदीश ने आरोप लगाया, ''मेरे भाई सुरेश पर स्टेट बैंक पिलुआ का चार-पांच लाख कर्ज था, लगातार फसलें अच्छी न हो पाने के कारण वह कर्ज की किश्‍त बैंक में जमा नहीं कर पा रहा था। कर्ज जमा न कर पाने के कारण बीते दिन बैंक कर्मी मेरे भाई के घर पहुंचे और उसे धमकाया कि तुमने तीन दिन में अगर बैंक का पैसा जमा नहीं किया तो हम तुम्हारे घर की कुर्की कराके तुम्हें वेघर कर देंगे।''

जगदीश के अनुसार ''बैंक कर्मियों की धमकी से मेरा भाई सदमे में आ गया और उसने नहर में कूद कर जान दे दी।''

उन्‍होंने कहा ''इसका पता तब चला जब वह तीन दिन से अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और आस पास के गांव और रिश्‍तेदारी मे उसको तलाश किया किंतु वह कहीं नहीं मिला। आज गांव अथररा के पास एक शव हजारा नहर किनारे मिलने की सूचना मिली तो वहां जाकर देखा तो वह अज्ञात शव मेरे भाई सुरेश का था।''

निधौली कला के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मृतक सुरेश कुमार पर बैंक का कर्ज था जिसको लेकर वह काफी दिनों से परेशान था। बैंक कर्मियों के कर्ज के रूपये जमा करने को दबाव बनाने के बाद से ही बीते तीन दिनों से घर से गायब था और आज उसका शव नहर किनारे पड़ा मिला है।

बैंक कर्मियों से बात करने के प्रयास के बाद भी वार्ता नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer killed by jumping into canal due to threat of attachment of bank personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे