आगरा में किसान ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:53 IST2021-02-09T19:53:13+5:302021-02-09T19:53:13+5:30

Farmer commits suicide in Agra | आगरा में किसान ने की आत्महत्या

आगरा में किसान ने की आत्महत्या

आगरा, नौ फरवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में एक किसान ने खेत में खड़ी फसल बर्बाद होने के चलते कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ से लटकता देखा। सूचना मिलने पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना ताजगंज निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी के अनुसार, गांव कुआं खेड़ा नवलिया ताजगंज निवासी दीपक हर रोज की तरह सोमवार रात को भी खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को उसने पशुओं को खेत में देखा जो उसकी फसल को खा रहे थे। उसने पशुओं को भगाया लेकिन तब तक वह काफी फसल खा चुके थे।

बर्बाद हुई फसल को देखकर परेशान दीपक ने खेत में ही पेड़ पर कथित तौर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

मंगलवार को ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer commits suicide in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे