मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, फरीदाबाद- गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को मंजूरी, 40 मिनट में घंटों का सफर

By भाषा | Published: December 24, 2018 07:37 PM2018-12-24T19:37:16+5:302018-12-24T19:37:16+5:30

फरीदाबाद से गुरुग्राम तक इस परियोजना पर करीब 5900 करोड़ की लागत आएगी, जिसकी डीपीआर छह महीने में तैयार होगी। इस मार्ग पर मार्च, 2021 से मेट्रो के संचालित होने की संभावना है। 

Faridabad-Gurugram Metro to Start in 2021 as Central Government Approves | मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, फरीदाबाद- गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को मंजूरी, 40 मिनट में घंटों का सफर

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार ने फरीदाबाद के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए फरीदाबाद- गुरुग्राम के बीच लंबित महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। 

फरीदाबाद से गुरुग्राम तक इस परियोजना पर करीब 5900 करोड़ की लागत आएगी, जिसकी डीपीआर छह महीने में तैयार होगी। इस मार्ग पर मार्च, 2021 से मेट्रो के संचालित होने की संभावना है। 

गुर्जर ने बताया कि इस बाबत केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 13 दिसंबर को इस परियोजना की मंजूरी का पत्र उनके पास आया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के बाटा चौक स्टेशन से गुडग़ांव तक सात स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें बडखल एन्क्लेव, पाली क्रेशर जोन, भाटी माईन्स, मांडी, सुशांत सेक्टर-54, सेक्टर-45 व हुडा सिटी सेंटर गुडग़ांव होंगे। खबरों के मुताबिक इस रूट में डेढ़ घंटे का सफर चालीस मिनट में पूरा हो जाएगा। 

इस मेट्रो परियोजना की लम्बाई 30.38 किलोमीटर की होगी और यह पूरी तरह से एलिवेटिड होगा।

Web Title: Faridabad-Gurugram Metro to Start in 2021 as Central Government Approves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :metroमेट्रो