स्वतंत्रता दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाएंगे आदिवासियों के बनाए पंखे

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:12 IST2021-08-14T20:12:52+5:302021-08-14T20:12:52+5:30

Fans made by tribals will be given to the dignitaries in the Independence Day celebrations | स्वतंत्रता दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाएंगे आदिवासियों के बनाए पंखे

स्वतंत्रता दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाएंगे आदिवासियों के बनाए पंखे

नयी दिल्ली, 14 अगस्त लालकिले पर रविवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों को देशभर के आदिवासी कलाकारों द्वारा हाथ से बनाए गए पंखे वितरित किये जाएंगे।

आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आदिवासियों के उत्पादों का विपणन और इन्हें बढ़ावा देने वाली नोडल एजेंसी 'ट्राइफेड' ने हाथ से बने पंखों के लिये एक बार फिर रक्षा मंत्रालय के साथ भागीदारी की है। ये पंखे समारोह में शरीक होने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। चौथी बार इस तरह की भागीदारी की गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यह आदिवासी कारीगरों की शिल्प कौशल को पहचानने और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा योगदान है।

बयान में कहा गया है कि राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और झारखंड जैसे राज्यों के कारीगरों द्वारा बनाए गए ये पंखे पर्यावरण के अनुकूल हैं और इन्हें प्राकृतिक, जैविक सामग्री से बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fans made by tribals will be given to the dignitaries in the Independence Day celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे