कोविड-19 की वजह से परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं: देशमुख

By भाषा | Published: November 9, 2020 09:18 PM2020-11-09T21:18:44+5:302020-11-09T21:18:44+5:30

Family not allowed to meet prisoners due to Kovid-19: Deshmukh | कोविड-19 की वजह से परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं: देशमुख

कोविड-19 की वजह से परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं: देशमुख

मुंबई, नौ नंवबर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से गिरफ्तार पत्रकार अर्नब गोस्वामी से उनके परिजनों को मिलने की अनुमति देने के लिए कहे जाने पर राकांपा के वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से जेल में कैदियों के रिश्तेदारों को फिलहाल उनसे मिलने की अनुमति नहीं है।

देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों की अनुमति से कैदियों को उनके परिजनों से फोन पर बात करने दी जाती है।

देशमुख ने यह टिप्पणी तब की जब कोश्यारी ने उनसे फोन पर कहा कि वह 2018 के आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक के परिजनों को उनसे मिलने की अनुमति दें।

राजभवन द्वारा इससे पूर्व जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने गोस्वामी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई।

देशमुख ने कहा, ‘‘मुझे महामहिम राज्यपाल साहेब ने फोन किया। उन्होंने मुझसे गोस्वामी के परिजनों को उनसे मिलने देने को कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप सब जानते हैं कि पिछले चार महीने से कोविड-19 की अवधि के दौरान हम वायरस के डर से किसी भी परिजन को मुलाकात (कैदियों से) की अनुमति नहीं दे रहे। हालांकि, वे अधिकारियों की अनुमति से फोन पर बात कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family not allowed to meet prisoners due to Kovid-19: Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे