श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए तीन ‘आतंकवादियों’ के परिवारों ने उनके शव मांगे

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:25 IST2021-01-04T20:25:03+5:302021-01-04T20:25:03+5:30

Families of three 'terrorists' killed in Srinagar encounter asked for their bodies | श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए तीन ‘आतंकवादियों’ के परिवारों ने उनके शव मांगे

श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए तीन ‘आतंकवादियों’ के परिवारों ने उनके शव मांगे

श्रीनगर, चार जनवरी श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित परिमपोरा में पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन कथित आतंकवादियों के परिवारों ने सोमवार को उनके शव वापस करने और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

सुरक्षा बलों के अनुसार, 31 दिसंबर को मुठभेड़ में एजाज मकबूल गनई, जुबैर अहमद लोन और अतहर मुश्ताक वानी मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि वे उसके रिकॉर्ड में आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध नहीं थे लेकिन उनमें से दो ‘‘कट्टरपंथी’’ विचार के थे।

मुठभेड़ में मारे गए युवाओं के रिश्तेदारों ने यहां रेजीडेंसी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था कि ‘‘हम न्याय चाहते हैं’’ और ‘‘निर्दोषों को मारना बंद करो।’’ उन्होंने मांग की कि उनके शव उन्हें सौंप दिए जाएं ताकि वे उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

परिवारों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। उनका आरोप है कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यधारा के उन कई नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने शवों को उनके परिवारों को देने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Families of three 'terrorists' killed in Srinagar encounter asked for their bodies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे