वाराणसी में 4 करोड़ रुपये मूल्य की नकली कोविशील्ड और जाइकोव डी की वैक्सीन बरामद, एसटीएफ ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 2, 2022 01:33 PM2022-02-02T13:33:42+5:302022-02-02T13:38:41+5:30

कोरोना महामारी के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली इस नकली वैक्सीन को यूपी समेत तमाम अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाना था।

Fake Kovishield and Zykov D vaccine recovered from Varanasi worth Rs 4 crore, STF arrested 5 people | वाराणसी में 4 करोड़ रुपये मूल्य की नकली कोविशील्ड और जाइकोव डी की वैक्सीन बरामद, एसटीएफ ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

वाराणसी में 4 करोड़ रुपये मूल्य की नकली कोविशील्ड और जाइकोव डी की वैक्सीन बरामद, एसटीएफ ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Highlightsएसटीएफ की टीम ने मौके से कोविशील्ड और जाइकोव डी की नकली वैक्सीन बरामद की है यूपी एसटीएफ ने यह छापा वाराणसी के लंका क्षेत्र के रोहित नगर में माराएसटीएफ ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्ट ने वाराणसी के लंका क्षेत्र के रोहित नगर से लगभग 4 करोड़ रुपये मूल्य की नकली कोरोना वैक्सीन और टेस्टिंग किट पकड़ी है। इस मामले में एसटीएफ ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि ये कोरोना महामारी के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली इस नकली वैक्सीन को यूपी समेत तमाम अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाना था। एसटीएफ की टीम ने मौके से कोरोना की नकली टेस्टिंग किट, कोविशील्ड और जाइकोव डी की नकली वैक्सीन के साथ-साथ खाली वायल और स्वाब स्टिक को बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक पकडे गये आरोपी इस अवैध धंधे में बीते कुछ दिनों से लगे हुए थे और इस तरह की नकली वैक्सीन को बेचकर भारी मुनाफा बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। इस मामले में एसटीएफ ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर लंका के रोहित नगर में ड्रग माफियाओं के अवैध धंधे की जानकारी हुई। 

मुखबीर ने एसटीएफ को बताया कि ड्रग माफिया कोरोना वैक्सीन की बहुत बड़ी नकली खेप की सप्लाई यूपी के विभिन्न जिलों समेत आसपास के राज्यों में करने वाले हैं। एसटीएफ ने इस जानकारी को अपने तरीके से वैरिफाई किया। उसके बाद मामले की जानकारी लखनऊ स्थित अपने मुख्यालय को दी।

जानकारी जैसे ही मुख्यालय तक पहुंची, उसने छापेमारी के लिए गरी झंडी दे दी। उसके बाद एसटीएफ की टीम ने आज तड़के इस मामले में छापेमारी की और माल सहित कुल 5 आरोपियों को दबोच लिया। 

Web Title: Fake Kovishield and Zykov D vaccine recovered from Varanasi worth Rs 4 crore, STF arrested 5 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे