Lok Sabha Election Results 2024: राम मंदिर लहर के बावजूद बीजेपी के हाथ से निकली अयोध्या? SP के अवधेश प्रसाद आगे, लल्लू सिंह कर रहें संघर्ष

By अंजली चौहान | Updated: June 4, 2024 13:41 IST2024-06-04T13:38:32+5:302024-06-04T13:41:15+5:30

Faizabad Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से पीछे चल रहे हैं.

Faizabad Lok Sabha Election Results 2024 Despite Ram Mandir wave Ayodhya out of BJP hands SP Awadhesh Prasad is ahead Lallu Singh is struggling | Lok Sabha Election Results 2024: राम मंदिर लहर के बावजूद बीजेपी के हाथ से निकली अयोध्या? SP के अवधेश प्रसाद आगे, लल्लू सिंह कर रहें संघर्ष

Lok Sabha Election Results 2024: राम मंदिर लहर के बावजूद बीजेपी के हाथ से निकली अयोध्या? SP के अवधेश प्रसाद आगे, लल्लू सिंह कर रहें संघर्ष

Faizabad Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हुए लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। सात चरणों में हुए चुनावों की 4 जून को सुबह से गिनती हो रही है जिसके रुझानों ने मुकाबले को दिलचस्प कर दिया है। तीसरी बार सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी ने जहां राम मंदिर, 370 जैसे मुद्दों को उठाया, वहीं, इंडिया गठबंधन के साथ अखिलेश यादव ने हाथ मिलाकर चुनावी रुख पलट दिया है। 

उत्तर प्रदेश की हॉट सीट फैजाबाद जिसके तहत अयोध्या आती है वहां मुकाबला कड़ा है। बीजेपी राज में बने राम मंदिर निर्माण के कारण यह सीट बीजेपी के खाते में आती नजर आ रही थी लेकिन आज जैसे जैसे गिनती आगे बढ़ रही वैसे वैसे आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। चुनाव आयोग के  आंकड़ों के अनुसार, फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, अवेधश प्रसाद 3453 वोटों से आगे हैं। 

यह काफी आश्चर्य की बात है कि बीजेपी राम की नगरी में पीछे चल रही है। अगर शाम तक रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में बना रहा तो क्षेत्र में बीजेपी की हार हो जाएगी जिसके राजनैतिक मयाने काफी गहरे हैं। 

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को झुठलाते हुए, कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 42 लोकसभा सीटों पर आगे चल रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 37 सीटों पर आगे चल रहा है।

इंडिया के सहयोगी - सपा और कांग्रेस - क्रमशः 34 और आठ सीटों पर आगे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश 80 सीटों के साथ सबसे ज्यादा लोकसभा सदस्य भेजता है। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में अगर प्रदर्शन औसत से कम रहा तो भाजपा की 2019 में 303 सीटों की बराबरी करने की उम्मीदें धराशायी हो सकती हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के दिग्गजों के जीतने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आगे चल रहे हैं, राजनाथ सिंह लखनऊ में आगे चल रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव क्रमशः कन्नौज और मैनपुरी में आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा क्रमशः रायबरेली और अमेठी में जीत की उम्मीद कर रहे हैं। भाजपा के अरुण गोविल और हेमा मालिनी भी मेरठ और मथुरा में आगे चल रहे हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी, ​​अजय मिश्रा टेनी, मेनका गांधी और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल क्रमशः अमेठी, खीरी, सुल्तानपुर और मिर्जापुर सीटों पर पीछे चल रही हैं।

Web Title: Faizabad Lok Sabha Election Results 2024 Despite Ram Mandir wave Ayodhya out of BJP hands SP Awadhesh Prasad is ahead Lallu Singh is struggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे