Fact Check: फर्जी है वायरल हुआ भाजपा को वोट न देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा दलित समुदाय के लोगों की पिटाई का वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 24, 2024 13:03 IST2024-05-22T15:32:24+5:302024-05-24T13:03:56+5:30
13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के मानिकपुर मीरगढ़वा में भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने की कारण कार्यकर्ताओं ने एक दलित समुदाय के लोगों की पिटाई की.

Fact Check: फर्जी है वायरल हुआ भाजपा को वोट न देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा दलित समुदाय के लोगों की पिटाई का वीडियो
Created By: PTI
Translated By: लोकमत हिन्दी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. 20 मई को पांचवे चरण में देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट पड़े. इस बीच 13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के मानिकपुर मीरगढ़वा में भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने की कारण कार्यकर्ताओं ने एक दलित समुदाय के लोगों की पिटाई की.
कौशाम्बी के मानिकपुर मीरगढ़वा में BJP को वोट न देने पर बौखलाए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 20, 2024
बाबा साहब के वंशजों के साथ भाजपाइयों का ये व्यवहार अभी से इस तरह का है अगर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ गई तो संविधान को खत्म कर दलित समाज के लोगों से… pic.twitter.com/zomRE05y6Y
हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक के अनुसार, यह वायरल वीडियो फर्जी है. यह वीडियो मीरगढ़वा का नहीं बल्कि प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित के एक गांव का है. यहां बिजली के खम्बे पर पेड़ की टहनी गिरने से बिजली का तार टूट गया, जिसकी वजह से दो गुटों में लड़ाई हो गई. पीटीआई फैक्ट चेक ने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च करके इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया. पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो फर्जी है.
सोशल मीडिया में वायरल भ्रामक खबर/वीडियो “भाजपाइयों द्वारा यूपी के कौशांबी में दलितों के भाजपा को वोट ना दिए जाने पर घर में घुसकर मारा” के संबंध में,
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) May 20, 2024
अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी श्री संजय राय की बाइट । pic.twitter.com/0HVfKDL0M3
इस मामले पर प्रतापगढ़ पुलिस की प्रतिक्रिया एक्स पर मौजूद है. ट्वीट कर पुलिस ने बताया कि मामला प्रतापगढ़ का है. पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल से ये पता चला कि प्रतापगढ़ की घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
फैक्ट चेक को वेबसाइट PTI ने प्रकाशित किया है।
इसको रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।