Fact ChecK: राजस्थान में पटाखों पर बैन लगाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने खुद जलाए पटाखे?, ये है सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: November 18, 2020 04:03 PM2020-11-18T16:03:46+5:302020-11-18T16:22:28+5:30

इस तस्वीर को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि दूसरों के लिए पटाखों पर बैन लगाने वाले अशोक गहलोत खुद के परिवार के साथ पटाखा छोड़ रहे हैं। 

Fact ChecK: CM Ashok Gehlot himself burnt firecrackers after banning firecrackers in Rajasthan? | Fact ChecK: राजस्थान में पटाखों पर बैन लगाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने खुद जलाए पटाखे?, ये है सच्चाई

अशोक गहलोत का पटाखा छोड़ते तस्वीर वायरल (फोटो भाया सोशल मीडिया)

Highlightsएक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये देखो हिन्दुओं राजस्थान में पटाखे जलाने पर बैन लगाने वाले खुद अपने परिवार के साथ पटाखे जला रहे हैं।आपको बता दें कि यह तस्वीर इस साल का नहीं है। इस तस्वीर के बारे में सर्च करने पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की एक तस्वीर हमें देखने को मिली।

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर बढ़ते प्रदूषण की वजह से राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया था। लेकिन, दिवाली के ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगा है।

इस तस्वीर को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि दूसरों के लिए पटाखों पर बैन लगाने वाले अशोक गहलोत खुद के परिवार के साथ पटाखा छोड़ रहे हैं। 

रत्नेश सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने राज्य में पटाखा छोड़ने को अपराध बनाया और कई बच्चों को गिरफ्तार किया गया उनके पिता ने भारी-भरकम जुर्माना देकर अपने बच्चों को पुलिस स्टेशन से वापस घर लाए और खुद वे अपने परिवार के संग मुख्यमंत्री आवास में ऑक्सीजन छोड़ने वाला पटाखा जलाकर दिवाली मना रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये देखो हिन्दुओं राजस्थान में पटाखे जलाने पर बैन लगाने वाले खुद अपने परिवार के साथ पटाखे जला रहे हैं। 

जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

आपको बता दें कि यह तस्वीर इस साल का नहीं है। इस तस्वीर के बारे में सर्च करने पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की एक तस्वीर हमें देखने को मिली। यह पोस्ट पिछले साल की है। अक्टूबर 2019 में इस पोस्ट में दिवाली के अवसर की कई और तस्वीरें साझा की थीं। 

तस्वीर शेयर करते हुए वैभव ने लिखा कि दीपावली के मौके पर सपरिवार मां लभ्मी री पूजा अर्चना की। इस तरह साफ हो गया कि यह तस्वीर इस साल की नहीं है। पिछले साल दिवाली के बाद की है।

इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा कर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। 

Web Title: Fact ChecK: CM Ashok Gehlot himself burnt firecrackers after banning firecrackers in Rajasthan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे