फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सऐप ने काम करना बंद किया, लोगों को हो रही परेशानी
By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:23 IST2021-10-04T22:23:07+5:302021-10-04T22:23:07+5:30

फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सऐप ने काम करना बंद किया, लोगों को हो रही परेशानी
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दुनिया के कुछ हिस्सों में फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने सोमवार शाम को काम करना बंद कर दिया, जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “हमें पता चला है कि कुछ लोगों को हमारे उत्पादों का प्रयोग करने में समस्या हो रही है। हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं और हम इस असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं।”
भारत में भी बहुत से उपयोगकर्ता इन तीन डिजिटल मंचों पर समस्या का सामना कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।