आधार कार्ड: UIDAI का फैसला, 1 जुलाई से चेहरा बनेगा पहचान

By स्वाति सिंह | Published: January 15, 2018 05:05 PM2018-01-15T17:05:44+5:302018-01-15T17:19:24+5:30

अब आधार का नया सिक्यूरिटी फीचर जारी किया है जिसमें फिंगरप्रिंट और आंख की पुतलियों के अलावा चेहरे को भी पहचान का आधार बनाया जाएगा।

Face-recognition based authentication for Aadhaar users from July 1 | आधार कार्ड: UIDAI का फैसला, 1 जुलाई से चेहरा बनेगा पहचान

आधार कार्ड: UIDAI का फैसला, 1 जुलाई से चेहरा बनेगा पहचान

सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया। अब आधार यूजर अपने चेहरे की मदद से भी अपना आधार नंबर वेरिफाई करवा सकेंगे।

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने ट्वीट किया कि 'यह सुविधा उन लोगों के समेकित सत्यापन में मदद करेगी जिनके बोयोमेट्रेकि ऑथेंटिकेशन में फिंगरप्रिंट की दिक्कतों, बुढ़ापे या कठिन कार्य करते रहने की वजह से समस्या आती है।' 

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा का यह नया फीचर इसी साल जुलाई से शुरू किया जाएगा। अब जब आधार कार्ड बनाया जाएगा तो नामांकन कराने वाले शख्स के चेहरे की भी फोटो ली जाएगी। यह फोटो में आधार में जुड़ने वाले विशेष फीचर से व्यक्ति को पहचानने में मदद करेगी।



 

पिछले हफ्ते ही आधार कार्ड की जानकारी आसानी से साझा किए जा सकने वाले न्यूज रिपोर्ट के बीच यूआईडीएआई ने नए दो स्तरीय प्रणाली ( टू-लेयर सेफ्टी सिस्टम) जारी करने की घोषणा की थी जिससे सत्यापन के लिए आधार कार्ड की जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। यूआईडीएआई ने कहा था कि एक मार्च से यह सुविधा शुरू हो जाएगी लेकिन 1 जून से सभी एजेंसियों को इसे लागू करने के लिए व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

Web Title: Face-recognition based authentication for Aadhaar users from July 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे