लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश: धार में कारम नदी पर बने बांध से पानी निकालने का काम शुरू, खतरे के बीच वापस लौट रहे हैं ग्रामीण

By शिवेंद्र राय | Updated: August 14, 2022 11:48 IST

धार में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव मामलें में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं। बांध से पानी निकालने का काम शुरू हो गया है लेकिन इसी बीच कैंप में शिफ्ट किए गए ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे हैं जो प्रशासन के लिए चिंता की बात है।

Open in App
ठळक मुद्देधार में कारम नदी पर बने बांध से पानी निकालने का काम शुरूखतरे के बीच वापस अपने गांव लौट रहे हैं ग्रामीणमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कर रहे हैं निगरानी

भोपाल: मध्यप्रदेश के धार जिले में भारुड़पुरा तहसील में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव के कारण खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बांध को टूटने से बचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के 18 गांवों को पूरी तरह खाली करा लिया था लेकिन अब ये ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे हैं जो प्रशासन के लिए चिंता की बात है। बांध को बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं और इसमें इंजिनियर्स के साथ-साथ सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुई हैं। हालांकि अभी भी बांध के टूटने का खतरा कम नहीं हुआ है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 18 गावों को खाली कराया था और ग्रामीणों को खतरे वाली जगह से 35 किलोमीटर दूर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया था। लेकिन बांध को बचाने की लिए  जारी कोशिशों के बीच ही ग्रामीण वापस लौटने लगे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ग्रामीणों से कैंप में रहने की अपील की थी। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और किसी भी  स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच 304 करोड़ की लागत से चार साल में बने बांध को बचाने के लिए पानी का दबाव कम किया जा रहा है। इस बांध की चौड़ाई 590 मीटर और ऊंचाई 52 मीटर है। बांध से पानी निकालने का काम शुरू हो गया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी खुद कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में अपनी पूरी टीम के साथ बैठा हूं। जिसमें सीएस, डीजीपी और अन्य अधिकारी भी हैं। दोनों मंत्री श्री तुलसी सिलावट और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव कल से ही बांध स्थल पर हैं। कमिश्नर,आईजी, इरीगेशन के इंजीनियर,चीफ इंजीनियर समेत पूरा अमला भी बांध स्थल पर मौजूद है। सुबह से ही हम विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। प्रोफेसर श्री गोयल जी आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर हैं और इस मामले के विशेषज्ञ माने जाते हैं उनसे भी हमने सलाह ली है। रिटायर्ड चीफ इंजीनियर से भी एडवाइज ली है। सभी का मत है कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए ऐसी स्थिति में बांध में पानी का रहना उचित नहीं है। इसलिए हमने फैसला किया है कि बांध को कट करके हम पानी निकालेंगे। बांध खाली करेंगे। कट करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है और हमने उसके पूर्व ही सभी 18 गांव पूरी तरह से खाली करवा लिए हैं। गांव में कोई भाई-बहन ना रहें, इसलिए हमारी पूरी टीम भी घूम रही है। कलेक्टर,एसपी, एडीएम,एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार उनके साथ-साथ हमारे पुलिस के जवान, होमगार्ड के जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम,आर्मी के कॉलम सब फील्ड में तैनात हैं,और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई गांव में ना रहे। प्रभावित भाइयों-बहनों और बेटे-बेटियों के भोजन की और बाकी सारी व्यवस्था की जा रही है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हर जिंदगी सुरक्षित रहे और पानी बाहर निकल जाए। ताकि बाद में निश्चिंत होकर लोग अपने अपने गांव में वापस आ पाएं।"

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशभोपालएनडीआरएफनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल