टांसपोर्टर से जबरन वसूली, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

By भाषा | Published: June 19, 2021 03:16 PM2021-06-19T15:16:00+5:302021-06-19T15:16:00+5:30

Extortion from transporter, two police officers suspended | टांसपोर्टर से जबरन वसूली, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

टांसपोर्टर से जबरन वसूली, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

महासमुंद, 19 जून छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टर से वसूली करने से संबंधित कथित वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि ट्रांसपोर्टर से जबरन वसूली के आरोप में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने तुमगांव पुलिस थाने के प्रभारी शरद ताम्रकर और सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र चंदनिहा को निलंबित कर दिया है।

ठाकुर ने बताया कि ऐसी घटनाओं से पुलिस महकमे की छवि खराब होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्टर से कथित पैसे वसूलते पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि यह वीडियो फुटेज 15 जून का है। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों पुलिस अधिकारी महासमुंद पुलिस लाइन में संलग्न होंगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक रामावतार पटेल को तुमगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extortion from transporter, two police officers suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे