विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां, कहा- हमारे पास पड़ोसियों से अलग तरह की चुनौती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2019 04:46 PM2019-09-17T16:46:40+5:302019-09-17T17:14:49+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले 100 दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 में कई विदेशी नेताओं से मिले। मैं भी कई देशों की यात्रा पर गया।

External Affairs Minister S Jaishankar briefing the media on first 100 days of his ministry | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां, कहा- हमारे पास पड़ोसियों से अलग तरह की चुनौती है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां, कहा- हमारे पास पड़ोसियों से अलग तरह की चुनौती है

Highlightsइस अवधि में सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने की है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘भारत की आवाज अब वैश्विक मंच पर कहीं अधिक सुनी जा रही, चाहे वह जी 20 हो या जलवायु सम्मेलन हो । ’’

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने अपने मंत्रालय के कामकाज के 100 दिनों की उपलब्धियां भी गिनायीं। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ‘पड़ोस प्रथम’की नीति को आगे बढ़ा रहा है लेकिन उसके समक्ष एक पड़ोसी की ‘अलग तरह की चुनौती’ है जिसे सामान्य व्यवहार करने और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने की है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘भारत की आवाज अब वैश्विक मंच पर कहीं अधिक सुनी जा रही, चाहे वह जी 20 हो या जलवायु सम्मेलन हो । ’’

जानिए विदेश मंत्री ने और क्या-क्या कहा- 

उन्होंने कहा कि सरकार के पहले 100 दिनों के कार्यकाल में ‘पड़ोस प्रथम’को मजबूती से आगे बढ़ाया गया और खास तौर पर सम्पर्क एवं वाणिज्य पर जोर दिया गया । प्रधानमंत्री ने पड़ोस में मालदीव, श्रीलंका, भूटान जैसे देशों की यात्रा की । विदेश मंत्री ने कहा कि वह स्वयं भूटान, बांग्लादेश, मालदीव गए। इन यात्राओं के दौरान परियोजनाओं पर ध्यान देने के साथ ही कारोबारी संबंध तथा लोगों के बीच संबंधों पर खास जोर दिया गया ।

पाकिस्तान का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक पड़ोसी से अलग तरह की चुनौती है, उसके एक सामान्य पड़ोसी बनने और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने तक यह बनी रहेगी । ’’ जयशंकर ने यह भी कहा कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद, अनुच्छेद 370 को हटाये जाने जैसे मुद्दे पर भारत के पक्ष से वैश्विक जगत को अवगत कराया गया ।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज अगर आप बहुपक्षीय मंचों जैसे जी-20, ब्रिक्स पर बड़ी बहस को देखते हैं तो आप पाएंगे कि भारतीय आवाज, भारतीय विचारों को आज और अधिक स्पष्ट रूप से सुना जाता है।

उन्होंने कहा कि घरेलू और विदेश नीति के बीच एक मजबूत संबंध है। हमारे राष्ट्रीय नीति लक्ष्यों और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच सह-संबंध मजबूत हो गया है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी विदेश नीति काफी मजबूत हुई है। दुनिया की बड़ी शक्तियों के साथ हमारे रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं।



 

Web Title: External Affairs Minister S Jaishankar briefing the media on first 100 days of his ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे