कर्नाटक के चिकबलपुर में पत्थर खदान से जिलेटिन की छड़ें निकालते समय विस्फोट, छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: February 23, 2021 10:15 AM2021-02-23T10:15:45+5:302021-02-23T10:57:20+5:30

चिकबलपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Explosion while removing gelatin sticks from stone quarry, six people dead | कर्नाटक के चिकबलपुर में पत्थर खदान से जिलेटिन की छड़ें निकालते समय विस्फोट, छह लोगों की मौत

कर्नाटक के चिकबलपुर में हादसा, 6 लोगों की मौत (फोटो-एएनआई)

Highlightsचिकबलपुर में पत्थर की एक खदान में जिलेटिन की छड़ों को हटाते समय हुआ धमाकापेरसेंड्रा के पास हिरणागवल्ली में हुई घटना, मामले की जांच शुरू पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, कर्नाटक के गृह मंत्री पहुंचे घटना स्थल

चिकबलपुर (कर्नाटक): पत्थर की एक खदान में जिलेटिन की छड़ों को हटाते समय मंगलवार तड़के हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के गृह निवास शिवमोगा में 22 जनवरी को भी एक ऐसे ही हादसे में छह लोगों की ही मौत हो गई थी।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकबलपुर से विधायक के. सुधाकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव बेहद बुरी हालत में थे। पुलिस के अनुसार, घटना पेरसेंड्रा के पास हिरणागवल्ली में हुई। स्थानीय लोगों द्वारा जिलेटिन की छड़ों के अधिक इस्तेमाल की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने सात फरवरी को यहां उत्खनन रोक दिया था, लेकिन अवैध रूप से यहां काम जारी था।

कुछ दिन पहले यहां छापा भी मारा गया था और ठेकेदार को जिलेटिन का इस्तेमाल ना करने को लेकर चेतावनी दी गई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ, जब ये लोग जिलेटिन की छड़ें हटाने की कोशिश कर रहे थे।

इस बीच, सुधाकर ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से विस्फोटक रखने वाले खदानों के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया चिकबलपुर हादसे पर दुख

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी ने शोक जताते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में जानकर दुख हुआ। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदन प्रकट की।

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी दुख जताते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Web Title: Explosion while removing gelatin sticks from stone quarry, six people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे