कपड़ा कंपनी में विस्फोट : प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:47 IST2021-09-06T20:47:29+5:302021-09-06T20:47:29+5:30

कपड़ा कंपनी में विस्फोट : प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पालघर, छह सितंबर महाराष्ट्र के पालघर में एक कपड़ा कंपनी में विस्फोट होने एवं आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस ने सोमवार को कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
जिले के तारापुर क्षेत्र में एमआईडीसी बोईसर में शनिवार को हुई घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।
बोईसर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने कहा, ‘‘कपड़ा कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी जांच चल रही है और कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।’’
कंपनी ने कहा है कि वह मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा और उनके एक कानूनी उत्तराधिकारी को नौकरी देगी तथा घायलों के उपचार का खर्च वहन करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।