ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, दिल्ली हिंसा के बाद से अभी तक पार्षद फरार, IB अधिकारी की हत्या का आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: March 4, 2020 12:47 PM2020-03-04T12:47:26+5:302020-03-04T12:47:26+5:30

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार ( 26 फरवरी) को एक नाले में मृत मिले। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के पिता ने ताहिर हुसैन पर एफआईआर दर्ज कर हत्या का आरोप लगाया है।

expelled AAP Councillor Tahir Hussain anticipatory bail plea deferred for tomorrow | ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, दिल्ली हिंसा के बाद से अभी तक पार्षद फरार, IB अधिकारी की हत्या का आरोप

ताहिर हुसैन(फाइल फोटो)

Highlights28 फरवरी को ताहिर हुसैन के घर और फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच के लिए भी पहुंची थी। हत्या का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 

नई दिल्लीआम आदमी पार्टी (AAP) के निष्काषित पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने कल तक के लिए स्थगित कर दी है। ताहिर की इस याचिका की नोटिस कॉपी विशेष जांच टीम (SIT) को नहीं दी गई थी इसलिए मामले को कल के लिए स्थगित कर दिया गया। मामले की सुनवाई अब पांच मार्च दोपहर दो बजे की जाएगी। ताहिर हुसैन पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। अंकित शर्मा के पिता ने ताहिर हुसैन पर एफआईआर दर्ज कर हत्या का आरोप लगाया है। तब से ताहिर हुसैन फरार चल रहा है। पुलिस ताहिर की गरिफ्तारी करने के लिए तलाश कर रही है। 

28 फरवरी को ताहिर हुसैन के घर और फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच के लिए भी पहुंची थी। अफसरों ने घर और फैक्ट्री की हर एक दीवार और कोने-कोने का  निरीक्षण किया था। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने बिल्डिंग की हर मंजिल से सैंपल उठाए थे। 

A Delhi court defers for tomorrow the hearing on Mohd Tahir Hussain, expelled AAP Councillor's anticipatory bail plea in an FIR lodged against him in the alleged killing of IB officer Ankit Sharma. Court defers the matter as notice copy regarding this plea was not served to SIT. pic.twitter.com/lF38Is8SHX

— ANI (@ANI) March 4, 2020

एफआईआर के बाद से फरार है ताहिर

फिलहाल ताहिर हुसैन फरार है।  पुलिस की कई टीमें ताहिर की तलाश में जुट गई हैं। ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने  IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर, पेट्रोल बम मिले थे, जिसके बाद कल रात उन पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। हत्या का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 

ताहिर ने वीडियो जारी कर खुद को बताया था निर्दोष 

ताहिर हुसैन ने दावा किया है कि ये आरोप गलत है। जिस वक्त ये सारी घटना हुई वह अपने घर से निकल कर किसी रिश्तेदार के यहां चल गया था। आप के पार्षद ताहिर हुसैन ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया है। दयालपुर पुलिस स्टेशन में  IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत ताहिर पर एफआईआर दर्ज है। 

26 फरवरी को चांद बाग इलाके में अंकित शर्मा का नाले में मिला शव

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार ( 26 फरवरी) को एक नाले में मृत मिले। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा मंगलवार से लापता थे। अंकित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या किसी धारधार हथियार से गोदकर हुई है। 

Web Title: expelled AAP Councillor Tahir Hussain anticipatory bail plea deferred for tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे