Exit Polls 2019: एग्जिट पोल के बारे में वो बड़ी बातें जो आपको जानना जरूरी है

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 19, 2019 04:36 PM2019-05-19T16:36:15+5:302019-05-19T16:36:15+5:30

आप भी एग्जिट पोल के आंकड़ों में खो जाएं उससे पहले जान लीजिए क्या होते हैं एग्जिट पोल्स? एग्जिट पोल्स के नतीजों पर कितना भरोसा किया जा सकता है?

Exit Polls 2019: How Poll Predictions are conducted in India, other details and facts you must know | Exit Polls 2019: एग्जिट पोल के बारे में वो बड़ी बातें जो आपको जानना जरूरी है

Exit Polls 2019: एग्जिट पोल के बारे में वो बड़ी बातें जो आपको जानना जरूरी है

सात चरणों के मतदान की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो रही है। वोटिंग समाप्त होने के बाद तमाम टीवी चैनल और एजेंसियां एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करेंगी। आप भी एग्जिट पोल के आंकड़ों में खो जाएं उससे पहले जान लीजिए क्या होते हैं एग्जिट पोल्स? एग्जिट पोल्स के नतीजों पर कितना भरोसा किया जा सकता है?

क्या होते हैं एग्जिट पोल्स?

एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है जो वोट देने के बाद तुरंत निकले मतदाताओं से राय लेकर तैयार किया जाता है। इसे ढेर सारे संगठन करवाते हैं। ये एक प्रकार से संकेत देता है कि कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।

कैसे होते हैं एग्जिट पोल्स?

विभिन्न एजेंसियां अलग-अलग तरीकों से एग्जिट पोल करवती हैं। बेसिक तरीका है सैम्पलिंग। एजेंसियां निर्वाचन क्षेत्रों में सैंपलिंग करती हैं। इसके लिए कुछ पैरामीटर तय किए जाते हैं जैसे- उम्र, लिंग, कास्ट, क्षेत्र इत्यादि।

मतदान के पहले एग्जिट पोल पर रोक क्यों?

रीप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के सेक्शन 126(1)(बी) के मुताबिक मतदान के दौरान किसी प्रकार का ओपनियन पोल या अन्य सर्वे के आंकड़े जारी करना प्रतिबंधित है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान निपट चुके हैं और रविवार को बाकी बची चंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ की शामिल है।

English summary :
Exit Polls 2019: Today Exit Polls will be out by ABP news, India Today, Times Now, Republic TV after the polling for the 7 and final phase of Lok Sabha Chunav will come to end. Know How Poll Predictions are conducted in India, other details and facts of Exit Polls which you must know.


Web Title: Exit Polls 2019: How Poll Predictions are conducted in India, other details and facts you must know