एक्जिट पोल: मेघालय में किसी को बहुमत नहीं, 60 सीटों वाली विधानसभा में एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें

By शिवेंद्र राय | Published: February 27, 2023 08:07 PM2023-02-27T20:07:50+5:302023-02-27T20:09:11+5:30

मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन वोटिंग 59 सीटों पर ही हुई। मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट का चुनाव यूडीपी उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया। एक्जिट पोल के अनुसार 60 सीटों वाली विधानसभा में एनपीपी को 18 से 24, कांग्रेस को 6 से 12, बीजेपी को 4 से 8, और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं।

Exit poll: No one has majority in Meghalaya, NPP gets maximum seats in 60-seat assembly | एक्जिट पोल: मेघालय में किसी को बहुमत नहीं, 60 सीटों वाली विधानसभा में एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें

मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी नेता कोनराड संगमा

Highlightsमेघालय में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआएक्जिट पोल के अनुसार मेघालय में किसी को बहुमत नहीं60 सीटों वाली विधानसभा में एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ। अंतिम नतीजे 2 मार्च को आएंगे लेकिन एक्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।  इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार 60 सीटों वाली विधानसभा में एनपीपी को 18 से 24, कांग्रेस को 6 से 12, बीजेपी को 4 से 8, और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं। 

जी न्यूज- मैट्रिज के एक्जिट पोल के अनुसार एनपीपी को 21 से 26, कांग्रेस को 3 से 6 और अन्य को 6 से 11 सीटें मिल रही हैं। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की बात करें तो त्रिपुरा में भाजपा की प्रचंड वापसी हो रही है। वहीं नगालैंड में भी एनडीपीपी (NDPP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। नगालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48, एनपीएफ को 3 से 8 और कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल रही हैं। अन्य के खाते में 5 से 15 सीटें जा रही हैं। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो एक्जिट पोल में भारी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं।

मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन वोटिंग 59 सीटों पर ही हुई। मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट का चुनाव यूडीपी उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया। मेघालय में 60 में से 55 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि पांच सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।  मेघालय में 21.61 लाख वोटर्स में 10 लाख 92 हजार 396 महिलाएं हैं। मेघालय में 60 सीटों पर 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा के 60, कांग्रेस के 60, तृणमूल कांग्रेस के 56, एनपीपी के 57, यूडीपी के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

Web Title: Exit poll: No one has majority in Meghalaya, NPP gets maximum seats in 60-seat assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे