लाइव न्यूज़ :

15 जून तक अमरनाथ यात्रा मार्ग तैयार करने की कवायद, रोड़ा अटकाने लगी है ताजा बर्फबारी और खराब मौसम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 4, 2023 12:37 IST

अमरनाथ यात्रा के लिए सभी तैयारियों को 15 जून तक पूरा करने की कवायद अंतिम चरण में है। एक जुलाई से यात्रा की शुरुआत होती है। हालांकि खराब मौसम और बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Open in App

जम्मू: एक जुलाई से शुरू होने जा रही 62 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सभी तैयारियों को 15 जून तक पूरा करने की कवायद अंतिम चरण में है। हालांकि इसमें अब कश्मीर का बार बार रंग बदलता मौसम रोड़े अटकाने लगा है। कल भी अमरनाथ गुफा के बाहर तथा यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर होने वाली बर्फबारी ने सीमा सड़क संगठन की परेशानी बढ़ा दी है जो 15 जून तक दोनों यात्रा मार्गों को तैयार करने का टारगेट लेकर चल रहा है।

हालांकि जो तैयारियां अंतिम चरण में हैं उनमें जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर को व्यवस्थित करना, दोनों यात्रा मार्गों पर लंगर की व्यवस्थाएं करने के साथ ही दोनों यात्रा मार्गों को पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए चलने लायक बनाना शामिल है।

अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने इसे माना है कि दोनों यात्रा मार्ग पर ताजा बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग से बर्फ को हटाने के कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पर उन्हें उम्मीद है कि पहाड़ों पर हमेशा विजय हासिल करने वाली सीमा सड़क संगठन के जवान इस कठिनाओं पर जीत हासिल करते हुए 15 जून तक दोनों ट्रैक को तैयार कर देंगें।

हालांकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शनिवार पहलगाम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा  कि अमरनाथ यात्रा ट्रैक पर बर्फ हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। चौधरी का कहना था कि हेलीकाप्टर और मशीनरी की मदद से अमरनाथ यात्रा ट्रैक से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। ट्रैक पर 1350 लोग काम कर रहे हैं। 

यात्रा मार्ग पर इस बार बार-बार खराब होते मौसम के कारण श्राइन बोर्ड के अधिकारी चिंता में हैं। उनकी चिंता यह है कि अगर यूं ही मौसम खराब रहा तो यात्रा में शामिल होने वाले कमजोर और बूढ़े श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ जाएगी। इसे याद रखना पड़ सकता है कि पिछले साल 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा के बाहर बादल फटने की घटना भी खराब मौसम का हिस्सा थी जिसमें 15 श्रद्धालु मारे गए थे।

जानकारी के लिए पहली बार अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों के रख रखाव का जिम्मा बीआरओ अर्थात सीमा सड़क संगठन को इसलिए दिया गया है क्योंकि अमरनाथ श्राइन बोर्ड बालटाल के मार्ग से फिलहाल बैटरी कार आप्रेट करने की कोशिशें करना चाहता है ताकि अगले कुछ सालों में इसे मोटरेबल रोड बनाते हुए पंचतरणी तक लोगों को अपने वाहन से यात्रा करने की सुविधा मुहैया करवा सके। इन अधिकारियों ने माना है कि वैष्णो देवी के तीर्थस्थल से कुछ बैटरी कारों को बालटाल मार्ग पर ले जाने की पूरी तैयारी है ताकि इनका परीक्षण करने का असवर मिल जाए।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित