Excise policy case: आरोपियों की मदद और मनी लॉन्ड्रिंग..., आप सांसद के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की, पढ़े सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 2, 2023 03:36 PM2023-12-02T15:36:14+5:302023-12-02T15:39:36+5:30

Excise policy case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Excise policy case Chargesheet Filed Against AAP's Sanjay Singh In Delhi Enforcement Directorate filed supplementary prosecution complaint Chargesheet  | Excise policy case: आरोपियों की मदद और मनी लॉन्ड्रिंग..., आप सांसद के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की, पढ़े सबकुछ

photo-ani

Highlights विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर किया।ईडी ने ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य सिंह को इस मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था।ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ‘आप’ सांसद को गिरफ्तार किया था।

Excise policy case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह पर नकेल कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दायर की है। अक्टूबर में सिंह को 10 घंटे की तलाशी के बाद पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया था।

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर किया। यह इस मामले में पूरक आरोप पत्र है क्योंकि एजेंसी पहले ऐसी लगभग पांच अभियोजन शिकायतें दायर कर चुकी है। ईडी ने ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य सिंह को इस मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था।

धनशोधन रोधी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे। सिंह ने इस दावे का खंडन किया है। ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ‘आप’ सांसद को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे बड़े नेता हैं। दिल्ली पर शासन करने वाली ‘आप’ ने गिरफ्तारियों और मामले को “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया है। ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे। अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई।

 

Web Title: Excise policy case Chargesheet Filed Against AAP's Sanjay Singh In Delhi Enforcement Directorate filed supplementary prosecution complaint Chargesheet 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे