यूपी: तीसरी पत्नी को तीन तलाक दे छठीं शादी करने का मामला, पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 3, 2021 08:56 AM2021-08-03T08:56:17+5:302021-08-03T09:01:41+5:30

आरोप है कि महिला का पति से विवाद चल रहा है. उसे जब पता चला कि उसका पति  23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है तो वो वह पति के घर पहुंची और उसे रोका.

Ex Minister gives triple talaq to 3rd wife, accused of doing 6th marriage | यूपी: तीसरी पत्नी को तीन तलाक दे छठीं शादी करने का मामला, पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

तीसरी पत्नी को तलाक दे छठीं शादी करने का मामला, पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

Highlightsतीसरी पत्नी ने पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज करवाया केसतीन तलाक देने के बाद छठीं शादी करने का मामलाचौधरी बशीर के खिलाफ पहले से दर्ज है 2 केस

सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी ने उन पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता के अनुसार चौधरी बशीर ने 8 दिन पहले ही छठी शादी की है. यह मामला आगरा के मंटोला क्षेत्र का है.

तीसरी पत्नी ने दर्ज करवाया केस

पीड़िता की शिकायत पर आगरा एसएसपी मुनिराज ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. चौधरी बशीर पर पहले से ही पत्नी के उत्पीड़न का मामला दर्ज है. पीड़िता के मुताबिक गोबर चौकी निवासी नगमा ने पुलिस को बताया कि उनका निकाह 11 नवंबर 2012 को मंटोला के ढोलीखार मोहल्ला निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ हुआ था. उनके दो बेटे, एक 8 साल और दूसरा 7 साल का है. वह तीन साल से मायके में रह रही हैं. 

तीन तलाक देने के बाद छठीं शादी करने का मामला

आरोप है कि उसका पति से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. उसे जब पता चला कि उसका पति  23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है तो वो वह पति के घर पहुंची और उसे रोका.  इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया. नगमा ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है.

चौधरी बशीर के खिलाफ पहले से दर्ज है 2 केस

नगमा ने आरोप लगाया है कि निकाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे. उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की जाती थी. इस पर दो मुकदमे पुलिस के पास पहले से ही दर्ज है. उन्हें परिचितों के माध्यम से पता चला कि चौधरी बशीर छठा निकाह करने वाले हैं. इस पर वह ससुराल गई थीं पति से बात करने लेकिन पति ने गालीगलौज शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें तीन तलाक बोलकर घर से भगा दिया. महिला की शिकायत पर पूर्व मंत्री के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है

Web Title: Ex Minister gives triple talaq to 3rd wife, accused of doing 6th marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे