Evening Top News: कोरोना की वजह से दिल्ली में स्कूल और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद, राज्यसभा में CAA और दिल्ली हिंसा को लेकर बहस

By भाषा | Published: March 12, 2020 07:08 PM2020-03-12T19:08:58+5:302020-03-12T19:08:58+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मां के भी इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Evening Top News: Schools and cinemas in Delhi closed due to Corona till 31 March, CAA and Rajya Sabha debate in Rajya Sabha | Evening Top News: कोरोना की वजह से दिल्ली में स्कूल और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद, राज्यसभा में CAA और दिल्ली हिंसा को लेकर बहस

शाम तक की बड़ी खबरें

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच गुरुवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

कोरोना वायरस : दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रहने की गुरुवार को घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ शहर की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुक हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस का छठा मामला सामने आया     

दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मां के भी इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस वायरस से संक्रमण का यह छठा मामला है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 69 वर्षीय महिला आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। उनका बेटा जापान, जिनेवा और इटली की यात्रा पर गया था। वे पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले हैं। परिवार के अन्य आठ सदस्यों में वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।

कोरोना वायरस: राष्ट्रपति भवन शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी’ भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी।’’

सेंगर ने अदालत में कहा : अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाए

भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत में जिरह के दौरान कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए और उनकी आंखों में तेजाब डाल दिया जाना चाहिए। उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत के मामले में उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया है। सजा की अवधि पर सुनवाई के दौरान सेंगर ने खुद ही अपना पक्ष रखा। उन्होंने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के समक्ष दावा किया कि पीड़िता के पिता की हत्या में उनकी संलिप्तता नहीं है जिनकी नौ अप्रैल 2018 को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।

एटीके और चेन्नइयिन एफसी के बीच आईएसएल फाइनल खाली स्टेडियम में

) एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा के मडगांव में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाने वाला इंडियन सुपर लीग फाइनल मैच कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण दर्शकों के बिना ही खेला जायेगा। आयोजकों ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। खेल मंत्रालय के रोकथाम संबंधित ताजा परामर्श को देखते हुए लीग के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सत्र के फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। एफएसडीएल ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सहयोगी स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। आईएसएल आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘हीरो इंडियन सुपर लीग 2019-20 का शनिवार को गोवा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च 2020 को एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच होने वाला फाइनल अब बिना दर्शकों के खेला जायेगा। ’’ खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पालन करने को कहा है जिसमें खेल प्रतियोगिताओं में भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आईएसएल आयोजकों ने यह निर्णय लिया।

खाली स्टेडियम में आईपीएल? मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित एनएसएफ को भीड़ नहीं जुटाने का निर्देश दिया

बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन खेल मंत्रालय ने गुरुवार को संकेत दिया कि कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन खाली स्टेडियम में हो सकता है। सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण विदेशी खिलाड़ी हालांकि 15 अप्रैल तक इस लुभावनी लीग से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की संचालन परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में इस लीग को खाली स्टेडियम में कराने पर चर्चा हो सकती है और बीसीसीआई ने तब तक इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया है। इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में होनी है। खेल मंत्रालय ने हालांकि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को स्वास्थ्य मंत्रालय का परामर्श मानने और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने से बचने को कहा है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच गुरुवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। यह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के दर्शनीय स्टेडियम में पिछले छह महीने के अंदर दूसरा मैच है जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा। संयोग से पिछले साल सितंबर का मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला जाना था। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार को शुक्रवार को इस क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की थी।

Web Title: Evening Top News: Schools and cinemas in Delhi closed due to Corona till 31 March, CAA and Rajya Sabha debate in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे