राजस्थान के अनेक इलाकों में अंधड़ व तेज बारिश का अनुमान
By भाषा | Published: May 13, 2021 02:04 PM2021-05-13T14:04:22+5:302021-05-13T14:04:22+5:30
जैसलमेर, 13 मई बदले मौसम के बीच बीते 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में तेज अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अनेक इलाकों में और अंधड़ व तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के राजगढ़, अलवर में 16 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी राजस्थान के पोकरण, जैसलमेर में 35 मिलीमीटर दर्ज हुई है।
एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के ऊपर बने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। विशेष रूप से 13 मई के दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर और आसपास के जिलों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
वहीं 14 मई से विक्षोभ का असर कमजोर होगा। इस दौरान केवल उत्तरी भागों में छुटपुट मध्यम दर्जे का मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश ही संभव है जबकि शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।