जासूसी कांड विवाद : तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत किया

By भाषा | Published: July 26, 2021 01:19 AM2021-07-26T01:19:40+5:302021-07-26T01:19:40+5:30

Espionage scandal controversy: Trinamool Congress welcomes Congress's tweet | जासूसी कांड विवाद : तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत किया

जासूसी कांड विवाद : तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत किया

कोलकाता, 25 जुलाई पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से कथित जासूसी के आरोपों के बीच कांग्रेस ने ट्वीट कर रेखांकित किया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जासूसी सॉफ्टवेयर के ‘निशाने’ पर थे क्योंकि ‘ मोदी सरकार की असुरक्षा अनंत है।’ इस ट्वीट का तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत किया है।

कांग्रेस का ट्वीट तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से एक दिन पहले आया है। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन का संकेत एक दूसरे को दे रही हैं।

अभिषेक बनर्जी की तस्वीर के साथ कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि यह दोनों पार्टियों के करीबी रिश्तों का रास्ता साफ करेगा।

राज्य में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट किया। कांग्रेस के राज्यसभ सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया कि हर कोई वैकल्पिक राजनीतिक ताकत चाहता है जो भाजपा का मुकाबला कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Espionage scandal controversy: Trinamool Congress welcomes Congress's tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे