स्वास्थ्य सुविधाओं की त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जायेगा : उपराज्यपाल

By भाषा | Published: June 20, 2021 05:25 PM2021-06-20T17:25:32+5:302021-06-20T17:25:32+5:30

Errors in health facilities will be corrected soon: Lt Governor | स्वास्थ्य सुविधाओं की त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जायेगा : उपराज्यपाल

स्वास्थ्य सुविधाओं की त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जायेगा : उपराज्यपाल

जम्मू, 20 जून जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रभावी प्रशासन ने मजबूत एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की है और इसमें पाई गई कुछ खामियों को जल्द ही दूर कर दिया जायेगा ।

सिन्हा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधा उनके प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता में है और केंद्र शासित प्रदेश में चिकित्सा ढांचे में सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी एवं केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही संभव हुआ है ।

आल इंडिया रेडियो के सभी स्थानीय एवं प्राथमिक चैनल से प्रसारित अपने कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' में उपराज्यपाल ने कहा, ''हम देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कोरोना-19 को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने में सक्षम हुये हैं क्योंकि प्रशासन के साथ-साथ सभी नागरिकों ने सहयोग किया है और टीम जम्मू-कश्मीर ने जमीनी तौर पर अथक प्रयास किया।''

उन्होंने कहा कि न केवल आक्सीजन बिस्तरों की संख्या में बढोत्तरी की गयी बल्कि 15 हजार एलपीएम की आक्सीजन क्षमता को बढ़ा कर इसे 53 हजार एलपीएम किया गया जिसे आने वाले दिनों में बढ़ा कर 90 हजार एलपीएम किया जायेगा ।

उन्होंने कहा, ''एक प्रभावी प्रशासनिक प्रणाली ने जम्मू-कश्मीर को मजबूत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की नई दहलीज पर ला दिया है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में भी कुछ कमियां पाई गई हैं, जिन्हें नई पद्धति और प्रभावी नीति से जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।''

चिकित्सकों का आभार जताते हुये उपराज्यपाल ने कहा कि उनमें से कई लोगों ने कड़ी मेहनत और लगने से लोगों की सेवा की लेकिन ''मैं समझता हूं कि कुछ ऐसे चिकित्सक हैं जिन्हें अपने सहयोगियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है ।''

आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेंस चालक एवं ​नर्सिंग स्टाफ के विभिन्न कार्यों का हवाला देते हुये उन्होंने अन्य सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया जिन्होंने अपने जीवन को खतरे में डालते हुये लोगों की सेवा की ।

कामकाज के घंटों में कमी लाने के आग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुये उपराज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर से काम का बोझ घटाने के मद्देनजर अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की भर्ती के लिये सभी जिलों में चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Errors in health facilities will be corrected soon: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे