पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को छोड़कर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट की पूरी पार्टी आज बीजेपी में शामिल हो गई है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव की अनुपस्थिति में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हुए।
इसी साल हुए सिक्किम विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को शिकस्त दी थी। एसकेएम ने 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
बता दें कि 2013 में गठित एसकेएम को विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी। चुनाव में सभी 32 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने वाले कांग्रेस और बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया था।