सल्ट सीट पर उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां बढ़ीं

By भाषा | Updated: March 20, 2021 22:27 IST2021-03-20T22:27:18+5:302021-03-20T22:27:18+5:30

Enthusiasts increase in Uttarakhand due to by-election on Salt seat | सल्ट सीट पर उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां बढ़ीं

सल्ट सीट पर उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां बढ़ीं

देहरादून, 20 मार्च उत्तराखंड विधानसभा की सल्ट सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को छह संभावित प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया है जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का नाम शामिल नहीं है।

यहां इस संबंध में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संवाददाताओं को बताया कि सल्ट उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में बनाई गई तीन सदस्यीय समिति के सर्वे के आधार पर पार्टी ने छह नामों का पैनल तैयार किया है जिसे रविवार को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड इन छह नामों में से किसी एक का नाम तय करेगा जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में कौशिक ने नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि पैनल में मुख्यमंत्री रावत का नाम शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि नवंबर में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोविड-19 से निधन होने की वजह से रिक्त हुई अल्मोडा जिले की सल्ट सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने के दौरान मुख्यमंत्री रावत और वह स्वयं वहां मौजूद रहेंगे।

कौशिक ने विश्वास जताया कि दिवंगत जीना के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा और पार्टी एक बडे़ अंतर से जीत हासिल करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enthusiasts increase in Uttarakhand due to by-election on Salt seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे