लोकपाल विधेयक को लेकर जो उत्साह था वो कानून के क्रियान्वयन में गायब है: मोइली

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:40 IST2021-07-05T22:40:54+5:302021-07-05T22:40:54+5:30

Enthusiasm about Lokpal Bill missing in implementation of law: Moily | लोकपाल विधेयक को लेकर जो उत्साह था वो कानून के क्रियान्वयन में गायब है: मोइली

लोकपाल विधेयक को लेकर जो उत्साह था वो कानून के क्रियान्वयन में गायब है: मोइली

नयी दिल्ली, पांच जुलाई पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने सोमवार को दावा किया कि लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के दौरान जो उत्साह था वो इस कानून के क्रियान्वयन में नहीं है।

उल्लेखनीय है कि संप्रग सरकार के समय जब लोकपाल विधेयक तैयार हुआ था और इसे पारित किया गया था तो उस वक्त मोइली कानून मंत्री थे।

न्यायमूर्ति पिनाकी मिश्रा को मार्च, 2019 में लोकपाल का पहला प्रमुख बनाया गया।

मोइली ने एक डिजिटल कार्यक्रम में दावा किया, ‘‘लोकपाल पर पूरे देश में किस तरह की बहस देखने को मिली थी...इसके विधेयक को तैयार करने में जो उत्साह देखने को मिला था वो कानून के क्रियान्वयन में देखने को नहीं मिल पा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि अब मीडिया भी लोकपाल के क्रियान्वयन पर खामोश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enthusiasm about Lokpal Bill missing in implementation of law: Moily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे