घर में घुसकर पड़ोसी के बेटे की हत्या की, फिर की खुदकुशी
By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:58 IST2021-09-27T21:58:09+5:302021-09-27T21:58:09+5:30

घर में घुसकर पड़ोसी के बेटे की हत्या की, फिर की खुदकुशी
अलीगढ़ (उप्र), 27 सितंबर जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रंजिशन पड़ोसी के घर में घुसकर उसके 24 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नगला बिरखू गांव के निवासी हीरालाल (65) की पड़ोसी चंद्रपाल सिंह के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। हीरालाल 25/26 सितंबर की दरमियानी रात करीब एक बजे सीढ़ी लगाकर चंद्रपाल की छत पर पहुंच गया और उसके पुत्र कृष्ण कुमार (24) की गड़ासे से वार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार को बचाने की कोशिश करने पर हीरालाल ने उसकी मां पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर मौके पर फरार हो गया। हमलावर ने बाद में अपने घर में खुद को बंद कर गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने मृत युवक की मां को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत बिगड़ने पर उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि घायल महिला के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।