जम्मू कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 30, 2020 09:42 AM2020-05-30T09:42:50+5:302020-05-30T09:42:50+5:30

आतंकी जिस मकान में छुपे हुए थे वहां कोई नागरिक फंसा हुआ नहीं था। इलाके में मोबाइल और इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल की और भेजा गया था  क्योंकि मुठभेड़ शुरू होते ही पत्थरबाज भी वहां जमा होने शुरू हो गए थे।

Encounter between security forces, two terrorists killed in Kulgam | जम्मू कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर

कुलगाम में दो आतंकी ढेर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के किमोह वंपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया।दोनों पक्षों में गोलीबारी आरंभ हुई जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकियों को मार गिराया गया।

जम्मू: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के किमोह वंपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी आरंभ हुई जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि एक फरार होने में काम रहा। सुरक्षाबलों के घेरे में 2 से 3 आतंकी थे जिनमें से 2 को मार दिया गया। फिलहाल गोलीबारी बन्द है पर तलाशी अभियान जारी है क्योंकि ऐसी खबर है कि मारे गए आतंकियों का तीसरा साथी भी था।

अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल की और भेजा गया था  क्योंकि मुठभेड़ शुरू होते ही पत्थरबाज भी वहां जमा होने शुरू हो गए थे। अधिकारियों ने बताया की आतंकी जिस मकान में छुपे हुए थे वहां कोई नागरिक फंसा हुआ नहीं था। इलाके में मोबाइल और इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।

इससे पहले 25 मई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ जिले के खुद हांजीपोरा इलाके में हुई थी। 

वहीं 24 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिल कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के शीर्ष सहयोगी समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए।

गिरफ्तार लोगों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुदीन मीर के रूप में की गई थी। उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार लोग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को साजोसामान और आवास मुहैया कराने में शामिल थे।

Web Title: Encounter between security forces, two terrorists killed in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे