मध्य प्रदेश में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मदद के लिए भेजा गया दूसरा हेलीकॉप्टर

By आजाद खान | Published: May 29, 2023 01:05 PM2023-05-29T13:05:00+5:302023-05-29T13:23:09+5:30

अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर के इस इमरजेंसी लैंडिंग पर बोलते हुए चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने बताया है कि ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

Emergency landing of Apache iaf combat helicopter in Madhya Pradesh bhind second one sent for help | मध्य प्रदेश में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मदद के लिए भेजा गया दूसरा हेलीकॉप्टर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमध्य प्रदेश में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।इस इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।वहीं आईएएफ ने मदद के लिए एक दूसरा हेलीकॉप्टर भी भेजा है।

भोपाल:  भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक विमान को सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एहतियातन लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण इस अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है। भारतीय वायु सेना द्वारा जारी बयान में केवल इसकी जानकारी दी गई है और किस कारण यह लैंडिंग हुई है, इस पर अभी कुछ भी बोला नहीं गया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर भारतीय वायु सेना द्वारा इस हेलीकॉप्टर की मदद करने के लिए एक दूसरे हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। घटनास्थल के पास से जारी वीडियो में यह देखा गया है कि ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हुई है। 

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों के अनुसार, अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इस इमरजेंसी लैंडिंग में किसी के हताहत होने की कोई भी खबर नहीं है। उनके मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और अन्य स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आईएएफ द्वारा मदद भेजी गई है और एक दूसरे हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया है। 

आपात स्थिति में उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त-अधिकारी

आईएएफ का यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर किस कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। घटना पर बोलते हुए चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने बताया है कि ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उधर भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Emergency landing of Apache iaf combat helicopter in Madhya Pradesh bhind second one sent for help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे