आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत

By भाषा | Updated: June 12, 2021 13:37 IST2021-06-12T13:37:18+5:302021-06-12T13:37:18+5:30

Elephant dies after being struck by lightning | आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत

कोरबा, 12 जून छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई है। सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक हाथी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में एक नर हाथी के शव के बारे में सूचना दी थी। शव लगभग आठ दिन पुराना है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग का दल घटनास्थल पहुंचा और शव को बरामद किया।

उन्होंने बताया कि हाथी का शव बरामद होने के बाद तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल का गठन किया गया तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार जंगल में विचरण करने के दौरान आकाशीय बिजली हाथी के सिर पर गिरी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले हाथी की मौत की जानकारी वन विभाग को कैसे नहीं मिली इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant dies after being struck by lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे