गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के चुनाव अगले महीने होना संभव, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है अधिसूचना जारी

By महेश खरे | Published: February 23, 2020 08:55 AM2020-02-23T08:55:39+5:302020-02-23T08:55:39+5:30

गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रिक्त होने वाले सदस्यों में भाजपा के शंभूप्रसाद टुंडिया, चुनीभाई गोहिल (वेरावल), लालसिंह बड़ोदिया तथा कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री हैं.

Elections for 4 Rajya Sabha seats in Gujarat are possible next month | गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के चुनाव अगले महीने होना संभव, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है अधिसूचना जारी

Demo Pic

Highlightsगुजरात से 9 अप्रैल को रिक्त हो रही राज्यसभा की 4 सीटों के चुनाव अगले महीने मार्च में कराये जाने की संभावना है. 9 अप्रैल को रिक्त हो रही चार सीटों में से तीन सीटें भाजपा के पास हैं जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.

गुजरात से 9 अप्रैल को रिक्त हो रही राज्यसभा की 4 सीटों के चुनाव अगले महीने मार्च में कराये जाने की संभावना है. चुनाव आयोग इस बारे में निकट भविष्य में ही अधिसूचना जारी कर सकता है. 9 अप्रैल को रिक्त हो रही चार सीटों में से तीन सीटें भाजपा के पास हैं जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. राज्यसभा में गुजरात का कोटा 11 सदस्यों का है. इनमें भाजपा के 7 और कांग्रेस के चार सदस्य हैं.  

विधानसभा में संख्याबल के मद्देनजर तीसरी सीट को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है. गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रिक्त होने वाले सदस्यों में भाजपा के शंभूप्रसाद टुंडिया, चुनीभाई गोहिल (वेरावल), लालसिंह बड़ोदिया तथा कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री हैं.

राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए प्रत्याशी को कम से कम 37 मतों की जरूरत होगी. इस समय 180 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 103 है.

संख्याबल के हिसाब से भाजपा के तीसरे प्रत्याशी को जीतने के लिए 8 अतिरिक्त मतों की जरूरत होगी. यदि भाजपा 8 अतिरिक्त मतों की जुगाड़ नहीं कर पाती है तो मार्च में होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दो-दो प्रत्याशी राज्यसभा में पहुंच सकते हैं.

Web Title: Elections for 4 Rajya Sabha seats in Gujarat are possible next month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे