एग्जिट पोल से तृणमूल कांग्रेस नाराज,  कोई चिंता नहीं , गुणा-भाग में जुटी पार्टी

By भाषा | Published: May 20, 2019 03:44 PM2019-05-20T15:44:25+5:302019-05-20T15:44:25+5:30

तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘ ये अधिकतर एग्जिट पोल निराधार हैं और भाजपा का समर्थन करते हैं। हमें एग्जिट पोल की कोई चिंता नहीं है। चुनाव के बाद के परिदृश्य को लेकर भी सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत जारी है।’’

Elections 2019: Chandrababu Naidu's Alliance Plan On Track, To Meet Mamata Banerjee. | एग्जिट पोल से तृणमूल कांग्रेस नाराज,  कोई चिंता नहीं , गुणा-भाग में जुटी पार्टी

हमें आंतरिक रिपोर्ट मिली है। हमें जिलों और हर निर्वाचन क्षेत्र से रिपोर्ट मिली है।

Highlightsनिश्चित तौर पर भाजपा की हार होगी। तृणमूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।नायडू पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।

एग्जिट पोल के पूर्वानुमान से नाराज तृणमूल कांग्रेस अब जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर चुनाव के बाद के गुणा-भाग में जुट गई है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को नकारते हुए कहा, ‘‘ हमें एग्जिट पोल रिपोर्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो अधिकतर मामलों में ठीक नहीं होते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आंतरिक रिपोर्ट मिली है। हमें जिलों और हर निर्वाचन क्षेत्र से रिपोर्ट मिली है।’’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल नेतृत्व देश में विभिन्न विपक्षी दलों के साथ भी सम्पर्क में है। तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘ ये अधिकतर एग्जिट पोल निराधार हैं और भाजपा का समर्थन करते हैं। हमें एग्जिट पोल की कोई चिंता नहीं है। चुनाव के बाद के परिदृश्य को लेकर भी सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर भाजपा की हार होगी। तृणमूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’ तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी सोमवार को तृणमूल सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। नायडू पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।

दूसरी ओर, कुछ एग्जिट पोल ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल को 24, भाजपा को 16, कांग्रेस को दो सीटें दी हैं। वहीं वाम मोर्चे के वहां खाता भी नहीं खोल पाने का पूर्वानुमान है। 

 

एग्जिट पोल करने वाली ज्यादातर एजेंसियां भाजपा समर्थक चैनल : भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने विभिन्न एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अनुमान जताने वाली एजेंसियों के परिणाम पर सोमवार को संदेह प्रकट करते हुए कहा कि राजग बहुमत के आंकड़े तक पहुंच नहीं पाएगा।

भाकपा के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने कहा,‘‘इनमें से अधिकतर भाजपा समर्थक चैनल हैं। उनसे इसी तरह की उम्मीद थी। यह भाजपा के चुनाव अभियान का हिस्सा है। आरंभ से अब तक वे उनके साथ हैं। इसलिए, मेरे लिए यह बहुत मायने नहीं रखता।’’

भाकपा महासचिव ने दावा किया कि राजग बहुमत के आंकड़े 272 से बहुत कम करीब 200 सीटों तक सिमट जाएगा। भाकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी संप्रग के साथ जो पार्टियां नहीं आयी हैं वे भी कांग्रेस नीत गठबंधन में शामिल होंगी। सरकार बनाना संभव है।

Web Title: Elections 2019: Chandrababu Naidu's Alliance Plan On Track, To Meet Mamata Banerjee.