Election Results: नलखेड़ा मंदिर में नेताओं की कतार, तीन दिनों में जानिए किस-किस नेता ने की पूजा-अनुष्ठान

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 2, 2023 15:16 IST2023-12-02T15:01:26+5:302023-12-02T15:16:27+5:30

मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे से पहले उम्मीदवार हर वह मुमकिन कोशिश में लगे हैं जो उन्हें जीत दिला सकती हो। टोटके से लेकर तांत्रिक क्रियाओं तक में नेताओं के फेरे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में देखे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के अगर में बने मां बगलामुखी के मंदिर में भी सबसे ज्यादा अर्जी लगाने के लिए नेता पहुंचे है।

Election Results There was a queue of leaders in Nalkheda temple of Agar to achieve victory | Election Results: नलखेड़ा मंदिर में नेताओं की कतार, तीन दिनों में जानिए किस-किस नेता ने की पूजा-अनुष्ठान

Election Results: नलखेड़ा मंदिर में नेताओं की कतार, तीन दिनों में जानिए किस-किस नेता ने की पूजा-अनुष्ठान

Highlightsआगर के नलखेड़ा मंदिर में प्रत्याशियों की कतारतीन दिन में पहुंचे दो दर्जन प्रत्याशी पूजन-हवन करानेनेता,अभिनेता से लेकर उद्योगपति भी लगाते है यहां अर्जी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के ठीक पहले उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें तेज है यही वजह है की नतीजे से पहले जनता दरबार में अर्जी लगाने वाले उम्मीदवार तांत्रिक अनुष्ठान के लिए प्रसिद्ध नलखेड़ा स्थित बदला मुखी मंदिर में भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

बीते तीन दिनों में दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार नलखेड़ा के बगुला मुखी मंदिर में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे है। तीन मुख वाली बगलामुखी का मंदिर शाजापुर के नलखेड़ा में मौजूद है और इस मंदिर में विजय प्राप्ति करने और शत्रु को पराजय दिलाने के आशीर्वाद की अर्जी लगाने प्रत्याशी पहुंच रहे हैं।

आलम ये  है कि रोजाना जिस मंदिर में हवन पूजन के लिए 100 पर्चियां कटती थी वहां अब डेढ़ सौ से 200 पर्चियां लग  रही है। सिर्फ मध्य प्रदेश नही बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार बगलामुखी मंदिर में शीश झुकाते हुए नजर आ रहे हैं।

हवन और पूजा की क्या परंपरा

 मंदिर में हवन में एक से सवा घंटे का समय और पूजा में 10 से 15 मिनट का समय लगता है आलम यह है कि मंदिर में देर रात तक पंडित भगवती पूजा कर रहे है ताकि मनोकामना पूर्ण हो सकें। 

बगुलामुखी मंदिर क्यों है प्रसिद्ध

कहा जाता है की महाभारत काल में कृष्ण से प्रेरणा लेकर पांडवों ने यहां पर युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए साधना की थी और यही वजह है कि यह बगलामुखी मंदिर तंत्र साधना के लिए दुनिया भर में मशहूर है इस मंदिर में केंद्रीय नेताओं से लेकर सिनेमा जगत की कई हस्तियां अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाने के लिए पहुंचते रहे हैं।

लेकिन बीते तीन दिनों की बात करें तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, कमल पटेल, बृजेंद्र सिंह यादव, राजेश सोनकर, बापू सिंह तंवर, विक्रम मस्ताल, मुरली पोरवाल, दिलीप परिहार से लेकर कई  प्रत्याशी हवन और पूजा पाठ करने के लिए पहुंच चुके हैं।

 मंदिर के एक पंडित के मुताबिक 3 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजे के ठीक एक दिन पहले 2 दिसंबर को भी कई प्रत्याशियों के पहुंचने की सूचना है। कई पंडित प्रत्याशियों की जीत के लिए यहां पर लगातार अनुष्ठान कर रहे हैं 2 दिसंबर की देर रात तक आज अनुष्ठान के कार्यक्रम है।

 मतलब साफ है कि विधानसभा चुनाव में जनता के मन में जीत की अर्जी लगाने वाले उम्मीदवार अब नलखेड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में जीत की अर्जी लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन भगवती की दरबार में किसकी अर्जी स्वीकार होती है इसके लिए अब बस कुछ घंटे का समय बाकी है उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की विजय प्राप्ति के लिए किए गए अनुष्ठान किसको जीत दिलाते हैं।

Web Title: Election Results There was a queue of leaders in Nalkheda temple of Agar to achieve victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे