निर्वाचन आयोग ने बंगाल की दो और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव टाला

By भाषा | Published: May 3, 2021 09:01 PM2021-05-03T21:01:41+5:302021-05-03T21:01:41+5:30

Election Commission postponed elections to two Bengal and one Odisha assembly seats | निर्वाचन आयोग ने बंगाल की दो और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव टाला

निर्वाचन आयोग ने बंगाल की दो और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव टाला

नयी दिल्ली, तीन मई निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव टाल दिया है। तीनों सीटों पर 16 मई को मतदान होना था।

पश्चिम बंगाल की जांगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव और ओडिशा कर पीपली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव टाला गया है।

इन सीटों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों के निधन की वजह से चुनाव और उपचुनाव होना है।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी तथ्यों और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी तथा लॉकडाउन एवं आपदा प्रबंधन कानून के तहत लगी पाबंदियों पर विचार करते हुए यह फैसला किया गया है कि चुनाव कार्यक्रमों को स्थगित किया जाए।’’

उसने बताया कि महामारी के हालात की समीक्षा के बाद नयी अधिसूचना जारी की जाएगी।

आयोग ने यह भी कहा कि इन संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाने का भी फैसला हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission postponed elections to two Bengal and one Odisha assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे