अंडरवियर वाले बयान पर सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो सहित मांगी रिपोर्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: April 15, 2019 07:26 PM2019-04-15T19:26:19+5:302019-04-15T19:26:19+5:30

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जया प्रदा के खिलाफ सपा नेता आजम खान की टिप्पणियों को ''अत्यधिक अपमानजनक'' बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Election Commission issued notice to AZAM KHAN over jayaprada remark | अंडरवियर वाले बयान पर सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो सहित मांगी रिपोर्ट

अंडरवियर वाले बयान पर सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो सहित मांगी रिपोर्ट

Highlightsआजम खान ने एक दिन बाद सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, और अगर किसी का नाम लिया हो तो वह चुनाव नहीं लड़ेगें।इस पूरे मामले पर जया प्रदा ने कहा है कि वो ऐसे बयानों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने आजम खान के चुनाव लड़ने पर बैन लगाने की चुनाव आयोग से मांग की है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान के एक तथाकथित विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने आजम खान के उस बयान का वायरल वीडियो फूटेज भी मांगा है। निर्वाचन अधिकारी बी आर तिवारी ने कहा है कि आजम खान के जया प्रदा को लेकर दिए विवादित बयान की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी गई है। इस मामले में आजम खान पर प्राथमिकी दर्ज भी कराई जा चुकी है। 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जया प्रदा के खिलाफ सपा नेता आजम खान की टिप्पणियों को ''अत्यधिक अपमानजनक'' बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


आजम खान ने जया प्रदा को लेकर क्या दिया बयान? 

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान के अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ कथित रूप से बेहद व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में आजम खान ने कहा था "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।"  आजम खान ने इस वीडियो में जया प्रदा का नाम नहीं लिया था लेकिन बीजेपी इसे जया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के रूप में पेश कर रही है।

आजम खान की सफाई 

आजम ने एक दिन बाद सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, और अगर किसी का नाम लिया हो तो वह चुनाव नहीं लड़ेगें। उन्होंने कहा कि '' मैने किसी का नाम नहीं लिया, मैने किसी की नाखूबी बताई, न बुराई बताई।'' उन्होंने कहा कि '' अगर कोई साहब साबित कर दे कि मैने किसी का नाम लिया, नाम लेकर किसी की तौहीन की तो मैं चुनाव से हट जाऊंगा।'' 

इस पूरे मामले पर जया प्रदा ने कहा है कि वो ऐसे बयानों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने आजम खान के चुनाव लड़ने पर बैन लगाने की चुनाव आयोग से मांग की है।

Web Title: Election Commission issued notice to AZAM KHAN over jayaprada remark



Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Rampur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/rampur/