चुनाव आयोग ने किया साफ, वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं किया गया है रद्द, 18 अप्रैल को वोटिंग

By विनीत कुमार | Published: April 16, 2019 09:58 AM2019-04-16T09:58:57+5:302019-04-16T09:58:57+5:30

तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण में 18 अप्रैल को है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

election commission eci said no order issued to cancel lok sabha election in vellore | चुनाव आयोग ने किया साफ, वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं किया गया है रद्द, 18 अप्रैल को वोटिंग

निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से यह बात उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कही गई है, जिसमें कहा गया था कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे के कथित इस्तेमाल के बाद फिलहाल चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है।

हालांकि, चुनाव आयोग के प्रवक्ता शेफाली शरण ने साफ किया कि ऐसा कोई फैसला अब तक नहीं लिया गया है। वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण में 18 अप्रैल को है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

यहां कांग्रेस और डीएमके गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वेल्लोर सीट डीएमके के खाते में गई है। दूसरी ओर बीजेपी-एआईएडीएमके और दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों का भी यहां गठबंधन है। इस गठबंधन के तहत वेल्लोर सीट एआईएडीएमके के पास है। 
डीएमके ने वेल्लोर से काधिर आनंद को उतारा है जो एआईएडीएमके के एसी शानमुगम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि पिछले महीने आयकर विभाग और चुनाव आयोग ने डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरई मुरुगन के वेल्लोर स्थित निवास पर छापा मारा था और रिपोर्टस के अनुसार बड़ी संख्या में कैश बरामद हुए थे। ऐसे ही किंग्सटन कॉलेज और दुरई मुरुगन बीएड कॉलेज पर भी छापे मारे गये थे। यह काधिर आनंद से जुड़े हैं।

Web Title: election commission eci said no order issued to cancel lok sabha election in vellore