चुनाव आयोग ने ट्विटर को कहा, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का 'भारत-पाकिस्तान' वाला ट्वीट डिलीट कीजिए

By भाषा | Published: January 24, 2020 03:32 PM2020-01-24T15:32:45+5:302020-01-24T15:32:45+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और दिल्ली के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था, दिल्ली में आठ फरवरी का चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तरह होगा। 

Election Commission directs Twitter to delete the controversial tweet of Kapil Mishra | चुनाव आयोग ने ट्विटर को कहा, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का 'भारत-पाकिस्तान' वाला ट्वीट डिलीट कीजिए

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सीईओ कार्यालय ने कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने कहा कि मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

 निर्वाचन आयोग ने ट्विटर को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के उस विवादित ट्वीट को हटाने का निर्देश दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली चुनाव की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से की थी। निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने कहा कि मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटाने के संबंध में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने के बाद आयोग की यह कार्रवाई सामने आई है।

मिश्रा ने बृहस्पतिवार को यह विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीईओ कार्यालय ने मिश्रा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। भाजपा ने मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा सीट से उतारा है। ट्वीट में मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली में आठ फरवरी का चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तरह होगा। 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था, ‘‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’’ उन्होने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।’

Web Title: Election Commission directs Twitter to delete the controversial tweet of Kapil Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे