महाराष्ट्र और हरियाणा के विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, जानें पूरी चुनावी प्रक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2019 10:52 AM2019-09-21T10:52:18+5:302019-09-21T11:37:11+5:30

2014 के विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को संपन्न हुए थे और 19 अक्टूबर को नतीजे आए थे। 2019 के चुनाव की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

Election Commission announce dates for Maharashtra and Haryana assembly elections, complete time table, Live news updates in Hindi | महाराष्ट्र और हरियाणा के विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, जानें पूरी चुनावी प्रक्रिया

महाराष्ट्र और हरियाणा के विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, जानें पूरी चुनावी प्रक्रिया

Highlightsचुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। तारीखों का ऐलान किया जाएगा।2014 के विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को संपन्न हुए थे और 19 अक्टूबर को नतीजे आए थे।

चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाण विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा सभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को और नतीजे 19 अक्टूबर को आए थे।

विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव घोषणा करने के सात दिन के अंदर आयोग को नोटिफिकेशन जारी करना होता है। नोटिफिकेशन जारी होने के सातवें दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होती है। नामांकन भरने के अंतिम दिन के बाद अगले दिन चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों के फॉर्म की छंटनी करता है। छंटनी करने बाद दो दिन का समय नाम वापसी के लिए दिया जाता है।

नाम वापसी की सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवार को प्रचार के लिए 14 दिन का समय मिलता है। प्रचार खत्म होने के तीसरे दिन मतदान होता है। मतदान के चौथे दिन मतों की गणना के साथ नतीजे घोषित किए जाते हैं। इसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की भूमिका शुरू होती है।

Web Title: Election Commission announce dates for Maharashtra and Haryana assembly elections, complete time table, Live news updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे