मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष की एकजुटता को लेकर कवायद जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
इस दौरान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे? तो इस सवाल सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा ... मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी बल्कि संपूर्ण देश के लिए भी मजबूती से काम करना है।" वहीं शरद पवार ने कहा कि मिलकर काम करना होगा, चेहरे पर फैसला बाद में होगा।