महोबा में सड़क हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:51 IST2021-03-13T21:51:12+5:302021-03-13T21:51:12+5:30

Elderly woman killed, three injured in road accident in Mahoba | महोबा में सड़क हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल

महोबा में सड़क हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल

महोबा (उप्र), 13 मार्च उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक निजी बस और कार में भिड़ंत हो गयी और इस हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पनवाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के नकरा क्योलरी गांव के पुल के पास शनिवार शाम एक निजी बस और कार की भिड़ंत में कार सवार बुजुर्ग महिला रामकुंवर (70) की मौत हो गई और कार चालक शुभ त्यागी (32), उसकी चचेरी बहनें तनु (15) और शिवानी (20) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि कार सवार उरई के रहने वाले हैं और किसी काम से कुलपहाड़ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

एसएचओ ने बताया कि बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly woman killed, three injured in road accident in Mahoba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे