नोएडा (उप्र), 11 मई सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 22 में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बीमारी के चलते अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 22 के सी -ब्लॉक में मोहन सिंह (70 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते थे और कुछ दिनों से तबीयत खराब रहने को लेकर वह तनाव में थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को मोहन सिंह ने अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
उन्होंने बताया कि मृतक ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा है कि वह बीमारी से तंग है जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहे हैं। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता को शक था कि उन्हें कहीं कोरोना वायरस ना हो जाए। इस बात से भी वह तनाव में थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।