उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग भाई - बहन ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: September 24, 2021 16:53 IST2021-09-24T16:53:29+5:302021-09-24T16:53:29+5:30

Elderly brother and sister of Uttar Pradesh committed suicide by jumping into the Ganges | उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग भाई - बहन ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग भाई - बहन ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की

देहरादून, 24 सितंबर वर्षों तक साथ रहने के बाद उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग भाई - बहन ने उत्तराखंड के देवप्रयाग में गंगा में कूदकर क​थित तौर पर आत्महत्या कर ली ।

टिहरी जिले के देवप्रयाग के थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार शाम को गंगा तट पर पूजा कराने के बाद दोनों भाई - बहन सबकी नजरों से बचते हुए गंगा में क​थित तौर पर कूद गए ।

कुछ क्षण पहले ही उनकी पूजा कराने वाले पंडित ने उन्हें वहां न पाकर पहले उनकी खोज की और उनके कहीं दिखाई नहीं देने पर पुलिस को इसकी सूचना दी ।

सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश अभियान चलाया । हालांकि, अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है ।

पुलिस ने बताया कि अरविंद प्रसाद (65) और उनकी छोटी बहन सुमन प्रसाद (62) मंगलवार को देवप्रयाग आए थे और एक होटल में रूके थे ।

वर्ष 2018 में लखनऊ स्थित अपना मकान बेचने के बाद से दोनों कानपुर में रह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly brother and sister of Uttar Pradesh committed suicide by jumping into the Ganges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे