जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का दिया आदेश

By भाषा | Published: May 28, 2021 01:26 PM2021-05-28T13:26:14+5:302021-05-28T14:06:42+5:30

अलीगढ़ में नकली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी है और कई गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी

Eight people die, five in critical condition due to drinking spurious liquor in Aligarh | जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का दिया आदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsइस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात की।आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया गया है। योगी ने कहा कि अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई थी तो उसे सीज किया जाए।

अलीगढ़ में एक अनुबंधित दुकान से खरीदी गई कथित नकली शराब पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि आज सुबह लोढ़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़-टप्पल हाइवे पर यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर करसिया गांव में एक ठेके से देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है जिनकी पहचान ट्रक चालकों के रूप में की गई।

उन्होंने बताया कि दोनों चालक अलीगढ-टप्‍प्‍पल स्‍टेट हाइवे पर स्थित एक गैस डिपो में काम के सिलसिले में आये थे। जब तक पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक सूचना मिली कि करसिया और आसपास के कुछ अन्य गांवों के छह अन्य लोगों ने भी शराब की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को इलाके में भेजा गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आबकारी विभाग के उपायुक्त डी शर्मा ने बताया कि गंभीर हालत में पांच ग्रामीणों को दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्‍हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित शराब की दुकान को सील कर दिया गया है और परीक्षण के लिए नमूने एकत्र किये गये हैं।

स्‍थानीय निवासियों के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम कुछ ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आसपास के गांवों के कई लोगों ने भी शराब का सेवन किया था और उनके बारे में जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

Web Title: Eight people die, five in critical condition due to drinking spurious liquor in Aligarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे