लद्दाख में कोविड के आठ नये मामले

By भाषा | Published: August 28, 2021 12:14 PM2021-08-28T12:14:27+5:302021-08-28T12:14:27+5:30

Eight new cases of Kovid in Ladakh | लद्दाख में कोविड के आठ नये मामले

लद्दाख में कोविड के आठ नये मामले

लद्दाख में कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 20,530 हो गई है जबकि कोरोना वायरस के 10 मरीजों के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले 64 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 207 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 149 की लेह में और 58 की कारगिल जिले में हुई है। अधिकारी ने बताया कि कुल 4,471 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई और उनमें से आठ वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि 10 मरीजों को सफल उपचार के बाद लेह के अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 20,259 हो गई है। अब लेह में 45 और कारगिल में 19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight new cases of Kovid in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department